'सुमधु' ऐप को मिला प्रथम पुरस्कार

'सुमधु' ऐप को मिला प्रथम पुरस्कार

   हरिद्वार, 17 फरवरी। पतंजलि संस्थान आयुर्वेद योग  के वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ कृषि अनुसंधान कृषि आधारित उत्पाद की गुणवत्ता शुद्धता के लिए अग्रणी रूप में कार्य कर रहा है। शहद की शुद्धता के लिए शहद के छत्ते से लेकर शहद के डिब्बो की पैकिंग से उपभोक्ता तक की पारदर्शिता को पूर्ण Traceability को मापने के लिए पतंजलि ने 'सुमधु' app (Honey Traceability Management) को राष्ट्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम संस्थान (NI MSME) हैदराबाद द्वारा वैज्ञानिक मधुपालन पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि इस संगोष्ठी में देशभर से अनेक संस्थानों एवम् वैज्ञानिकों की सहभागिता थी, जिसमें शहद की शुद्धता एवं गुणवत्ता के लिए अनेक उपायों पर विचार विमर्श किया गया। इस संगोष्ठी में पतंजलि द्वारा प्रयोग किया जा रहे Based Solution को शहद की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के लिए सर्वोत्तम माना गया एवं इसको पूरे देश में लागू करने पर वैज्ञानिकों अनेक संस्थानों ने अपनी अभिरुचि प्रकट की तथा पतंजलि के सुमधु ऐप को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। पतंजलि नाम है शुद्धता का! गुणवत्ता का! एवं आप सब के विश्वास का!
 WhatsApp-Image-2024-03-16-a
 
  • जनजाति समूह के ज्ञान परंपरा, तथा औषधीय पादपों का संरक्षण संवर्धन आज की प्राथमिकता : डॉ सुशील उपाध्याय
  • पतंजलि परिवार परंपरागत औषधि ज्ञान के संरक्षण के लिए कर रहा है वैश्विक स्तर पर कार्य : डॉ. आचार्य बालकृष्ण
हरिद्वार, 16 मार्च। पतंजलि अनुसंधान संस्थान में आज 'जिज्ञासा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां देशभर के छात्र-छात्राओं तथा वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. निर्मल कुमार अवस्थी (अध्यक्ष, परंपरागत ज्ञान एवं वनौषधि विकास फाउंडेशन) तथा डॉ. सुशील कुमार उपाध्याय (पूर्व डिप्टी डायरेक्टर NMPB, आयुष मंत्रालय) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता ने परंपरागत औषधीय ज्ञान तथा वनोषधि के संरक्षण, संवर्धन पर जोर दिया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आचार्य बालकृष्ण जी ने संबोधित करते हुए पतंजलि द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। विश्व भेषज संहिता, सौमित्रय संहिता सहित औषधीय पादप म्यूजियम तथा साक्ष्य आधारित पर आयुर्वेद पर बल दिया।

Advertisment

Latest News

कुंभ मेला: खगोलशास्त्र, धर्म और सामाजिक एकता का अद्भुत मिश्रण कुंभ मेला: खगोलशास्त्र, धर्म और सामाजिक एकता का अद्भुत मिश्रण
      कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा
शाश्वत प्रज्ञा
योग, आयुर्वेद, संस्कृति व रोगी सेवा में पतंजलि एक प्रयास है
स्वस्थ-भारत व स्वस्थ विश्व के संकल्प के साथ पतंजलि योगपीठ में मनाया गया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की मुख्य झलकियाँ
भारत को डायबीटीज का शिकार बनाने का विदेशी कंपनियों का षड्यंत्र
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पतंजलि की सहभागिता व विश्व कीर्तिमान
लगातार घण्टों ऑफिस में बैठकर काम करने से रोगों का खतरा
‘न्यूरोग्रिट गोल्ड’ से करें पार्किंसंस की रोकथाम
स्वयं ज्ञान सम्पन्न रहकर ज्ञानियों का ही संग करना आवश्यक