पतंजलि विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र संघ सम्मेलन को लेकर बैठक

पतंजलि विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र संघ सम्मेलन को लेकर बैठक

हरिद्वार, 04 जून। पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में पूर्व छात्र संघ सम्मेलन को लेकर एक बैठक आहुत की गई जिसमें वर्ष में दो बार पूर्व छात्र संघ सम्मेलन आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में संकाय और पूर्व छात्रों सहित लगभग 60 प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे, जबकि देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 50 पूर्व छात्रों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि पतंजलि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का बढ़ता परिवार योगऋषि स्वामी रामदेव जी और आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा प्रतिपादित विश्वविद्यालय के विजन और मिशन को फैलाने में बहुमूल्य योगदान दे सकता है।
बैठक में पूर्व छात्रों के पंजीकरण की रूपरेखा, पूर्व छात्र सम्मेलन की सम्भावित तिथियां, पूर्व छात्रों से विश्वविद्यालय की अपेक्षाएं और पूर्व छात्रों की अपेक्षाएं और सुझाव जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पूर्व छात्रों के पंजीकरण के लिए पोर्टल बनाने का निर्णय लिया गया। पूर्व छात्र मिलन समारोह की तिथि भी शीघ्र घोषित करने पर भी सहमती बनी।
बैठक का समन्वयन स्वामी डॉ. परमार्थदेव और स्वामी आर्षदेव ने किया। बैठक को प्रो. महावीर अग्रवाल, श्री मयंक अग्रवाल, स्वामी डॉ. परमार्थदेव, स्वामी आर्षदेव, स्वामी बजरंग देव, डॉ. निधिश यादव आदि सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं संकाय सदस्यों ने संबोधित किया। 

Advertisment

Latest News

शाश्वत प्रज्ञा शाश्वत प्रज्ञा
जीवन का सत्य 1.  पराविद्या- मनुष्य जब ईश्वरीय सामथ्र्य अर्थात् प्रकृति या परमेश्वर प्रदत्त शक्तियों का पूरा उपयोग कर लेता...
2000  वर्ष के पूर्व के आयुर्वेद और वर्तमान समय के आयुर्वेद की कड़ी को जोडऩे का माध्यम है
जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में एक लाख पौधों का निशुल्क वितरण एवं वृक्षारोपण
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण
साक्ष्य आधारित लिवोग्रिट एक प्रभावी और सुरक्षित औषधि
प्रकृति की प्रयोगशाला में निर्मित कार्बनिक अंकुरित अमृतान्न आयु, आरोग्य जीवन को बनाता है महान
ज्ञान से रहित भावना को  ‘भक्ति’ नहीं कहते
स्वास्थ्य समाचार
मधुमेह लाइलाज नहीं है
पतंजलि विश्वविद्यालय में शल्य-तंत्र आधारित तीन दिवसीय ‘सुश्रुतकोन’ सम्मेलन का समापन