जैन मुनि डॉ. मणिभद्र की ‘सर्वोदय शांति यात्रा’पहुँची पतंजलि योगपीठ

जैन मुनि डॉ. मणिभद्र की ‘सर्वोदय शांति यात्रा’पहुँची पतंजलि योगपीठ

हरिद्वार, 14 जून। राष्ट्र संत, नेपाल केसरी डॉ. मणिभद्र जी महाराजसर्वोदय शांति यात्रापर हैं। पतंजलि से यह यात्रा बद्रीनाथ तथा केदारनाथ धाम तक पहुँची तत्पश्चात इस कठिन यात्रा का पड़ाव पुन: पतंजलि योगपीठ बना।
दो धामों की यात्रा पूर्ण कर वापस लौटे जैन मुनि का भव्य स्वागत करते हुए पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि हिमालय जैसा व्यक्तित्व हिमालय की दुर्गम यात्रा सीमित साधनों के साथ पूर्ण कर लौटा। आचार्य जी ने जैन मुनि को भिक्षा भी प्रदान की।
इस अवसर पर जैन मुनि ने कहा कि पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी महाराज से उनका भ्रातवत आत्मीय सम्बंध है। पतंजलि की विविध गतिविधियों, समाजसेवा सृजन के कार्यों का अवलोकन कर जैन मुनि ने कहा कि पतंजलि अपनी उत्कृष्ट सेवाओं कार्यों से सेवा के नए आयाम स्थापित कर रहा है। योग, आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, अनुसंधान, गौ-संरक्षण, उद्योग, सूचना एवं तकनीकी आदि विविध क्षेत्रों में पतंजलि उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान कर राष्ट्र सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
अपनी यात्रा का अनुभव साझा करते हुए डॉ. मणिभद्र ने बताया कि उत्तराखण्ड में ऊंचे-ऊंचे हरे-भरे पहाड़ तो हैं ही, वहीं कई धार्मिक स्थल भी हैं। उत्तराखण्ड की पर्वत शृंखलाओं पर स्थापित ये दोनों धाम प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा देहरादून, मंसूरी, ऋषिकेश, शिवपुरी, देवप्रयाग, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंद प्रयाग, जोशीमठ विष्णुप्रयाग होते हुए 12 मई को बद्रीनाथ धाम पहुँची।
उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण तो है ही साथ ही यह साधना भूमि भी है। देवभूमि के कण-कण में देवों का वास है। यहाँ वैदिक परंपरा तथा श्रमण परंपरा का अद्भुत मिलन देखने को मिलता है। श्रमण परंपरा जैन धर्म से ओतप्रोत है। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का निर्वाण स्थल कैलाश क्षेत्र रहा है। साथ ही जैन धर्म के देवता घंटाकर्ण महादेव या घंडियाल देवता यहाँ के क्षेत्रपाल तथा मणिभद्र शासन देव माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ स्थित माणा गांव का नाम मणिभद्रपुरी था जो अपभ्रंश होकर माणा हुआ।
बद्रीनाथ दर्शन के बाद यात्रा का अगला पड़ाव केदारनाथ था जिसका मार्ग अत्यंत कठिन किंतु उत्साहित रोमांचित करने वाला था। 14 मई को यात्रा केदारनाथ के लिए निकल पड़ी। गोपेश्वर, चौपता, उखीमठ, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग होते हुए यात्रा 25 मई को केदारनाथ पहुँची। संकरे कठिन मार्ग पर पैदल, खच्चर तथा डोली इत्यादि के कारण यात्रा थोड़ी दुर्गम थी किंतु केदारनाथ धाम पहुँचने के बाद जिस अति आनंद की अनुभूति हुई, उसका वर्णन करना कठिन है। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह यात्रा उत्साहित, रोमांचित प्रफुल्लित करने वाली थी।
यात्रा के सफल होने पर उन्होंने आचार्य बालकृष्ण पतंजलि योगपीठ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सद्भावना के साथ प्रारंभ हुई यात्र निर्विघ्न पूर्ण हुई।
इस यात्रा में उप-प्रवर्तक श्री अभिषेक मुनि तथा श्री आशीष मुनि भी सहयात्री रहे।

Advertisment

Latest News

कुंभ मेला: खगोलशास्त्र, धर्म और सामाजिक एकता का अद्भुत मिश्रण कुंभ मेला: खगोलशास्त्र, धर्म और सामाजिक एकता का अद्भुत मिश्रण
      कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा
शाश्वत प्रज्ञा
योग, आयुर्वेद, संस्कृति व रोगी सेवा में पतंजलि एक प्रयास है
स्वस्थ-भारत व स्वस्थ विश्व के संकल्प के साथ पतंजलि योगपीठ में मनाया गया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की मुख्य झलकियाँ
भारत को डायबीटीज का शिकार बनाने का विदेशी कंपनियों का षड्यंत्र
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पतंजलि की सहभागिता व विश्व कीर्तिमान
लगातार घण्टों ऑफिस में बैठकर काम करने से रोगों का खतरा
‘न्यूरोग्रिट गोल्ड’ से करें पार्किंसंस की रोकथाम
स्वयं ज्ञान सम्पन्न रहकर ज्ञानियों का ही संग करना आवश्यक