विशिष्ट अनुभूतियाँ

विशिष्ट अनुभूतियाँ

स्वामी समग्रदेव

पतंजलि संन्यासाश्रम, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार

माइग्रेन के दर्द से छुटकारा
  मुझे माइग्रेन की समस्या थी जिसके कारण नींद भी नहीं पाती थी। तत्पश्चात यहाँ आकर आहार थैरपीयों जैसे शिरोधारा, शिरोपिच्चु जलनेती, सूत्रनेति एवं औषधियां जैसे मैमोरीग्रीट मेधावटी आदि का सेवन कर समस्या का निवारण किया। मेरा यूरिक एसिड 11 था जो की अब 7.4 हो गया है तथा 10 किग्रा. वजन भी कम हुआ है।
रूपक धमीजा, उत्तर प्रदेश
आयु : 24 
मधुमेह में आशातीत लाभ
  मुझे टाइप 1 डायबिटीज की समस्या रहती थी। मेरा HbA1C 10.5 रहता था। तत्पश्चात मैंने आस्था चैनल पर स्वामी जी का प्रोग्राम देखा, उन्होंने जैसे आहार बताया उसका वैसे ही पालन किया फिर मेरा HbA1C 6.6 आया फिर मैंने निरन्तर योग का पालन किया अब मेरा HbA1C 5.4 गया।
हर्ष, राजस्थान
आयु : 12
इन्सुलीन से मिला छुटकारा
    मुझे टाइप-1 डायबिटीज की समस्या रहती थी। मैं प्रतिदिन 40-45 युनिट इन्सुलीन की लेती थी। तत्पश्चात मैं पंतजली वेलनेस आई एवं यहाँ थेरपी एवं दवाओं जैसे मधुनाशिनी एवं मधुग्रीट का सेवन कर आहार से प्रथम दिन से ही इन्सुलीन लेना बंद किया। फास्टिंग का जब टैस्ट कराया तो 115 आया है। मैंने पूरी तरह से डायबिटीज पर विजय प्राप्त कर ली।
प्रियंका, नोएडा
आयु : 39 
डायबिटीज पर विजय
मुझे डायबिटीज की समस्या थी। मेरा HbA1C 12 रहता था। तत्पश्चात मैं पतंजलि वैलनेस आया मुझे यहाँ आहार अन्य थैरेपियों द्वारा विशेष लाभ प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त आयुर्वेदिक औषधीयों जैसे मधुग्रिट, मधुनाशिनी, चिरायता, कुटकी क्वाथ के सेवन से मेरा HbA1C 12 से 6 हो गया।
रामावतार, गुडग़ांव
आयु : 57 
 
रीनोग्रिट से किडनी रोग में लाभ
   मुझे किडनी की समस्या थी जिसके कारण बार-बार पेशाब करने जाना पड़ता था पहले मेरा क्रिएटिनिन 18 था एवं PSA लेवल भी 18 था। मैंने पतंजलि के एक डॉक्टर से संपर्क किया उन्होंने जोधपुर से पतंजलि की औषधियां जैसे रीनोग्रीट आदि का सेवन करने के लिए कहा। तत्पश्चात मैंने नियमित तरीके से औषधीय का सेवन कर आस्था चैनल से स्वामी रामदेव जी महाराज का योग को देखकर अपना क्रिएटिनिन 1.18 कर लिया एवं PSA लेवल भी 0.07 हो गया अब मुझे बार-बार पेशाब करना नहीं जाना पड़ता एवं शरीर भी ऊर्जावान रहता है।
हरिराम, जोधपुर
आयु : 64
 
वैलनेस में मिली संधिवात पर विजय
    मुझे जॉइंट्स पेन रहता था, पूरे शरीर में असहनीय पीड़ा रहती थी। मेरा आर.. फैक्टर 398 हो गया था। मुझे इस समस्या  के लिए 92,000 रुपये तक के इंजेक्शंस (INFIMAB100mg) लगते थे। किसी ने मुझे पतंजलि वैलनेस के बारे में बताया। फिर मैं यहाँ पर आई और यहां आहार विशिष्ट थैरेपियों जैसे ठंडा-गरम सेक, पोटली मसाज आदि से विशेष लाभ प्राप्त हुआ। मेरे शरीर की संपूर्ण पीड़ा समाप्त हो गई मेरा आर.. फैक्टर भी 398 से 66 गया। मुझे एंजायटी भी रहती थी, वह भी ठीक हो गई और 10 किलो वजन भी कम हुआ है।
रीना, हिमाचल
आयु : 32 
प्रोस्टेट का उपचार घरेलु नुस्खों आयुर्वेद से
   मुझे प्रोस्टेट की समस्या थी। मेरा PSA लेवल 100 था। तत्पश्चात मेरे मित्र ने स्वामी जी के यू-ट्यूब चैनल के बारे में बताया मैंने स्वामी जी की यू-ट्यूब से वीडियो देखकर लौकी, काली मिर्च तुलसी पत्र का सेवन कर पतंजलि से प्रॉस्टेग्रिट चंद्रप्रभा वटी दवाई मगाकर उसका सेवन किया। 13 मार्च 2024 को मेरा PSA 100 था 27 मार्च 2024 को चैक करवाया तो क्कस््र 16.43 गया था मुझे दवाइयां से विशेष लाभ प्राप्त हुआ।
रशेन्दु जानी, गुजरात
आयु : 68
पतंजलि वैलनेस की विशेष थैरेपियों में निहित हृदयरोग का उपचार
   मुझे हार्ट की समस्या थी जिसके कारण छाती में दर्द रहता था फिर एक दिन मुझे हार्ट अटैक गया। हॉस्पिटल जाने के बाद पता चला कि मेरे हार्ट में 99 % ब्लॉकेज है। डॉक्टर हार्ट का ऑपरेशन करने के लिए कह रहे थे किन्तु मैंने मना कर दिया। मैं आस्था चैनल से स्वामी जी को देखकर योग करता था। मैंने अपने बेटे को कहा कि मुझे ऑपरेशन नहीं करवाना, मुझे पतंजलि वैलनेस लेकर चलो। तत्पश्चात मैं यहाँ आया आहार थैरपियों जैसे हृदयबस्ती, मात्रबस्ती का लाभ लिया। साथ ही  चिकित्सक के परामर्शानुसार मैंने आयुर्वेदिक औषधियों जैसे कार्डियोग्रिट, हृदयामृत आदि का सेवन किया। इसके साथ नियमित रूप से योग का अनुसरण कर मैंने समस्या का पूर्णरूप से निवारण कर लिया। मैंने ECO Test एवं M.R.I. भी करवाई जो बिलकुल सामान्य हैं।
मांगेराम, दिल्ली
आयु : 70
 
थॉयराइड रोग पर विजय
     मैं एक संगीतकार हूँ। मुझे थॉयराइड की समस्या हो गई थी जिसके कारण में कुछ गा नहीं पाती थी। थॉयराइड के चलते मुझे डिप्रेशन भी हो गया और फैटी लीवर भी हो गया। तत्पश्चात मुझे पतंजलि वैलनेस के विषय में पता चला और मैं यहाँ गई। यहाँ आकर मैंने रोगानुसार विशेष थैरेपियों जैसे-शिरोधारा, थॉयरायड पैक, नस्य आदि का लाभ लिया। औषधियों में थॉयरोग्रिट का सेवन कर मात्र 14 दिन में 100 प्रतिशत लाभ प्राप्त किया।
शाम्भवी झां, बैंगलुरू
आयु : 37

Advertisment

Latest News

कुंभ मेला: खगोलशास्त्र, धर्म और सामाजिक एकता का अद्भुत मिश्रण कुंभ मेला: खगोलशास्त्र, धर्म और सामाजिक एकता का अद्भुत मिश्रण
      कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा
Eternal Wisdom
शाश्वत प्रज्ञा
आयुर्वेद की विजय यात्रा, विजय गाथा
Victory journey of Ayurveda,
जन-कल्याण के लिए समर्पित पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन
पतंजलि वैलनेस में ओजोन थेरेपी
Patanjali Research Foundation dedicated to public welfare
गौ-मूत्र
Ozone therapy At Patanjali Wellness