पतंजलि विश्वविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह
On
हरिद्वार, 29 फरवरी। पतंजलि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं गायत्री मन्त्रोच्चारण के साथ मुख्य अतिथि प्रोफेसर परविंद्र कुमार जी, विभागाध्यक्ष- बायोसाईंस एवं बायोइंजीनियरिंग विभाग, आई.आई.टी. रूड़की, विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. प्रवीण पुनिया, स्वामी परमार्थदेव, पूज्य स्वामी आर्षदेव, प्रो. वी. के. कटियार डीन- शैक्षणिक, प्रो. मनोज कुमार पटैरिया डीन- अनुसंधान एवं अन्य समस्त अधिकारिगणों के कर कमलों द्वारा किया गया।
'इंडिजिनस टेक्नोलॉजी फोर विकसित भारत' विषय पर पतंजलि विश्वविद्यालय के संबद्ध एवं अनुप्रयुक्त विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमानुसार आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत विश्वविद्यालय के ओजस्वी तेजस्वी होनहार बालक-बालिकाओं के माध्यम से भिन्न-भिन्न प्रकार के वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य मे पोस्टर मॉडल सहित अन्य वैज्ञानिक क्रियाविधियों की अद्भुत प्रतिस्पर्धा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर परविंद्र कुमार जी ने 'इफेक्ट ऑफ प्लास्टिसाईजर ऑन हेल्थ' विषय पर सभी छात्र/छात्राओं को ज्ञानवर्धक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर पूज्य स्वामी परमार्थदेव जी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत ऋषि प्रधान देश है जिसमें विज्ञान का प्रयोग मानव कल्याण के लिए होना चाहिए।