आचार्यकुलम् का शिक्षणरोहण समारोह सम्पन्न
On
-
आचार्यकुलम् विश्व का एक मात्र शिक्षण संस्थान है, जहाँ योग व अध्यात्म से प्राप्त संस्कारों से विद्यार्थी का नित्य शिखरारोहण होता है : स्वामी जी महाराज
-
दीक्षारोहण का पावन उत्सव सकारात्मकता व पुरुषार्थ का संवाहक है। दीक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को योग व यज्ञ के अनुशासन का सदैव पालन करना चाहिए : आचार्यश्री
हरिद्वार, 15 जनवरी। आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में सत्र 2023-24 की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का दीक्षारोहण संपन्न हुआ। इस सुअवसर पर योग भवन में 10 कुण्डीय विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी रामदेव जी महाराज व आचार्य बालकृष्ण जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में सत्र 2024 की कक्षा 12वीं के 38 बालकों व 34 बालिकाओं सहित कुल 72 विद्यार्थियों का दीक्षारोहण वैदिक रीति से संपन्न हुआ।
मंत्रोंच्चार के मध्य स्वामी जी महाराज ने प्रत्येक क्रियाविधि की सरल व्याख्या की तथा सभी विद्यार्थियों ने स्वामी जी महाराज व आचार्यश्री द्वारा प्रज्जवलित ‘महाज्ञानज्योति’से अपने दीपों को प्रज्जवलित कर दीक्षारोहण की प्रतिज्ञा ली तथा आचार्यकुलम् से प्राप्त शिक्षा व संस्कारों को सर्वत्र प्रसारित करने का संकल्प व्यक्त किया। अंतत: स्वामीजी व आचार्यश्री ने सभी विद्यार्थियों को अपने कर कमलों से प्रतीक चिह्न भेंट किए तथा सुमन वृष्टि कर शुभाशीष प्रदान किया।
उक्त सुअवसर पर आशीर्वचन प्रदान करते हुए स्वामी जी महाराज ने कहा कि आचार्यकुलम् विश्व का एकमात्र शिक्षण संस्थान है, जहाँ योग व आध्यात्म से प्राप्त संस्कारों से विद्यार्थी का नित्य शिखरारोहण होता है। कार्यक्रम में आचार्यश्री ने कहा कि दीक्षारोहण का पावन उत्सव सकारात्मकता व पुरुषार्थ का संवाहक है। दीक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को योग व यज्ञ के अनुशासन का सदैव पालन करना चाहिए।
आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्री ‘बहनजी’व प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल जी ने भी विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएँ व शुभाशीष प्रदान किए। उक्त सुअवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका व संकायाध्यक्षा साध्वी देवप्रियाजी, क्रय समिति की अध्यक्षा बहन अंशुल, संप्रेषण विभागाध्यक्षा बहन पारुल, स्वामी बजरंगदेव, स्वामी ईशदेव, स्वामी असंगदेव, स्वामी अर्जुनदेव तथा उपप्राचार्य श्री तापस कुमार बेराजी सहित सभी आचार्य, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
लेखक
Related Posts
Latest News
01 Jul 2024 15:58:34
ll OM ll Fanaticism - In the name of religion, new records of blind faith and superstition are being seen...