आचार्यकुलम् का शिक्षणरोहण समारोह सम्पन्न
On
-
आचार्यकुलम् विश्व का एक मात्र शिक्षण संस्थान है, जहाँ योग व अध्यात्म से प्राप्त संस्कारों से विद्यार्थी का नित्य शिखरारोहण होता है : स्वामी जी महाराज
-
दीक्षारोहण का पावन उत्सव सकारात्मकता व पुरुषार्थ का संवाहक है। दीक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को योग व यज्ञ के अनुशासन का सदैव पालन करना चाहिए : आचार्यश्री
हरिद्वार, 15 जनवरी। आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में सत्र 2023-24 की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का दीक्षारोहण संपन्न हुआ। इस सुअवसर पर योग भवन में 10 कुण्डीय विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी रामदेव जी महाराज व आचार्य बालकृष्ण जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में सत्र 2024 की कक्षा 12वीं के 38 बालकों व 34 बालिकाओं सहित कुल 72 विद्यार्थियों का दीक्षारोहण वैदिक रीति से संपन्न हुआ।