पतंजलि वैलनेस में निराश-हताश लोगों को मिली आशा की किरण

पतंजलि वैलनेस में निराश-हताश लोगों को मिली आशा की किरण

डॉ. अनुराग, चिकित्सक- पतंजलि योगग्राम

 
   योगग्राम विश्व के सबसे बड़े योग, ध्यान, प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर चिकित्सा, मनोचिकित्सा, यज्ञ चिकित्सा का संस्थान है। पतंजलि योग पीठ द्वारा संचालित योगग्राम की भारतीय संस्कृति पर आधारित प्राकृतिक योग आयुर्वेद चिकित्सा त्रिवेणी का अनुपम आरोग्य तीर्थ स्थान है, जिसमें स्वास्थ्य प्राप्ति एवं रोग मुक्ति के लिए रोगी निरन्तर इस त्रिवेणी के संगम में स्नान हेतु नाना प्रकार के तीव्र जीर्ण साध्य-असाध्य एवं जटिल रोग हृदय रोग एस.एल. टाइपवन डाईबिटीज तथा र्यूमेटायड आर्थराइटिस जैसे अनेक आटोइम्यून डिजीज पार्किन्सन, मोटर न्यूरॉन डिजीज, डिमेंशिया आदि प्रोग्रेसिव न्यूरोलॉजिकल रोग दमा अल्सर, पेट, फेफड़ा, हृदय, थायरॉयड महिला संबंधी रोगों तथा अन्य अनेक ज्ञात अज्ञात रोगों से ग्रस्त रोगी रहे हैं तथा स्वास्थ्य, सुख चैन शान्ति प्राप्त कर लौट रहे हैं। प्रतिदिन सुबह पूज्यपाद स्वामी जी महाराज का प्रेरणादायी, आरोग्य प्रदायनी योग प्राकृतिक तथा आयुर्वेद तथा आधुनिक चिकित्सा पद्धति तथा पंतजलि रिसर्च संस्थान द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों की विवेचना पूर्ण सम्बोधन एवं अमृत तुल्य आशीर्वचन स्वास्थ्य साधकों के लिए मृत संजीवनी का कार्य करता है। विश्व में अपने प्रकार के संस्थान में मानव जाति के लिए सदा स्वस्थ रहने तथा जीवन रूपान्तरण का महाप्रयोग एवं महाआरोग्य अनुष्ठान चल रहा है। विश्व में पतंजलि योगपीठ द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य रक्षण स्वास्थ्य सम्वर्द्धन एवं रोग निवारण का अद्वितीय कार्य हो रहा है। अब तक पतंजलि योगपीठ से करोड़ों रोगग्रस्त लोगों को स्वस्थ जीवन का अभयदान मिला है। ऐसा कार्य विश्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतुलनीय है। शिक्षा, प्राकृतिक, योग एवं आयुर्वेद  में अनुसंधान के माध्यम से प्राकृतिक, योग, आयुर्वेद चिकित्सा को सार्वभौम बनाने के लिए पतंजलि योगपीठ द्वारा जो कार्य हुआ है, हो रहा है और होगा वह अद्वितीय है।

योग से ठीक हुआ ओवरी कैंसर

मुझे 4-5 महीने पहले डॉक्टर ने बताया कि आपको ओवरी का कैंसर है। इसके बाद हम लोग ग्वालियर गये। उन्होंने बिना बताये ही मेरी कीमो थैरेपी शुरू कर दी। जब मेरे बाल झड़ गये तो मुझे पता चला कि मेरी कीमो थैरेपी की गई है। बाल झड़ने के बाद मैंने बोला कि मैं अब वहाँ नहीं जाऊँगी। इसके बाद किसी ने मुझे पतंजलि के बारे में बताया और कहा कि आप वहाँ पर जाकर अपना इलाज करवाओ। मैंने हॉस्पिटल से आने के बाद से ही योग करना शुरू कर दिया था। पतंजलि आकर नेचुरोपैथी उपचार करवाने के बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया तो मेरी रिपार्ट नार्मल आयी। स्वामी जी आपको कोटि-कोटि चरण वंदन।
-किरण 

मसल्स इंजरी को योग से ठीक किया

मैं जिला प्रभारी हूँ एवं मेरी आयु 47 साल है। स्वामी जी 1 से 7 अप्रैल तक मैंने योग शिविर में भाग लिया था। 6 अप्रैल को मैंने हनुमान जयन्ती पर दण्ड-बैठक का प्रदर्शन भी किया था। मैं 2011 से जिला प्रभारी हूँ। स्वामी जी 6 अप्रैल को मेरे साथ एक दुर्घटना हुई जिसमें मुझे मसल्स इंजरी हुई। मैंने वजन उठाया तो मेरे मसल्स टूट गए। उसके बाद भी मेरा पूर्ण विश्वास, गुरु चरणों में पूरी आस्था एवं श्रद्धा है। मैंने डॉक्टर को बताया तो उन्होंने कहा कि इसका तो ऑपरेशन कराना होगा लेकिन मैंने ऑपरेशन नहीं करवाया और यहाँ गया। उपचार में मैंने सिंघी लगवाई तो मेरा दर्द पूरी तरह ठीक हो गया। स्वामी जी आपके आशीर्वाद से मैं अब ठीक हो गया हूँ, आपको मेरा प्रणाम।     
-घनश्याम सोनी, दतिया, .प्र.

19

 हृदय रोग को योग-प्राणायाम से ठीक किया

मेरी 2005 में बाईपास सर्जरी हुई थी तथा 2019 में स्टंट भी लगाए गए थे। स्वामी जी मेरी नसें दुबारा ब्लॉक हो गई थीं। मेरे हार्ट की चार आर्ट्रिज ब्लॉक हैं। उसके बाद मैंने इण्डिया टीवी पर आपको देखा और योग, प्राणायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया। अपने आहार पर नियंत्रण किया। स्वामी जी अभी 10 जून को मैंने अपनी ईएमटी करवाई तो निगेटिव आयी। हार्ट की समस्या अभी कुछ नहीं लग रही है। स्वामी जी अभी 1 जुलाई से मैं पतंजलि में ही हूँ। उस समय मैं चलता था तो मुझे लगता था कि मैं गिर जाऊंगा। मेरे सिर में भारीपन रहता था लेकिन इस समय लगभग 80 प्रतिशत आराम है। अब मैं कुछ तेज कदम चल पा रहा हूँ, अब मेरा कॉन्स्टिपेशन भी लगभग ठीक हो गया है। स्वामी जी अब मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। इसके लिए मैं आपको कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ। 
-इंद्रजीत सिंह चौहान, इन्दौर, .प्र.

 8 वर्ष पुराने बीपी को क्योर किया

मुझे पिछले 8 सालों से बीपी की समस्या थी। इससे पहले भी मैं लगभग 12 वर्षों से परेशान थी। जब से मैं यहाँ योगग्राम में उपचार हेतु आयी हूँ मेरी बीपी की सभी दवाइयाँ बन्द हो गयी हैं। स्वामी जी मुझे बीपी की समस्या के साथ-साथ डिप्रेशन की समस्या थी। डिप्रेशन की दवाइयाँ भी मैंने आधी कर दी हैं। यहाँ मुझे काफ़ी आराम महसूस हुआ। यहाँ की उपचार पद्धति अत्यंत लाभकारी एवं दुष्प्रभाव रहित है। उपचार पद्धति के अलावा यहाँ के सात्विक भोजन को ग्रहण कर मैंने अपना वजन भी 5 किलोग्राम कम कर लिया है। स्वामी जी मैं उपचार में मेधाावटी, मेमोरीग्रिट का सेवन कर रही हूँ। जिससे मुझे काफ़ी लाभ प्राप्त हुआ है और मैं अब पहले से ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रही हूँ। स्वामी जी आपको कोटि-कोटि प्रणाम।
रेखा सिंह, मेरठ उत्तर प्रदेश

योग-आयुर्वेद में है लीवर सिरोसिस का सटिक उपचार

स्वामी जी लगभग 2 साल पहले मुझे ज्वाइंडिस (पीलिया) हो गया था। उसके बाद मुझे लीवर सोरासिस हो गया था। मैंने कई डॉक्टरों को दिखाया पर कोई लाभ मिला। उसके बाद मैं राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ में उपचार करवाया, वहाँ भी मैं लगभग 1 सप्ताह तक रहा, परन्तु यहाँ भी कोई भी फ़ायदा नहीं हुआ। उसके बाद मैं वेदान्ता हॉस्पिटल गया। स्वामी जी मेरी स्थिति एक समय ऐसी थी कि मेरे मुँह से तथा मल में खून आता था। मेरे सभी सगे-सम्बंधि जो देखने आते थे तो उनको भी लगता था कि ये नहीं बचेंगे। स्वामी जी महाराज मैं आपको आस्था चैनल पर योग करते हुए देखता था। मैं भी आपके साथ योग करने लगा, जिससे मुझे लाभ होने लगा और आज मैं काफी हद तक ठीक हूँ। अब मैं स्वस्थ महसूस करने लगा हूँ। आपको कोटि-कोटि प्रणाम 
-ब्रिजेश पटेल, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

22

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य........... परम पूज्य योग-ऋषि स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य...........
ओ३म 1. भारत का सामर्थ्य - रोगमुक्त इंसान एवं रोगमुक्त जहान् और न केवल रोगमुक्त, नशा, हिंसा, घृणा, विध्वंस, युद्ध...
पतंजलि ने आयुर्वेद को सर्वांगीण, सर्वविध रूप में, सर्वव्यापी व विश्वव्यापी बनाया
नेपाल में भूकंप पीडि़तों के लिए पतंजलि बना सहारा
पतंजलि विश्वविद्यालय में 'समग्र स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक चिकित्सा’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
शास्त्रों के अनुसार राजधर्म का स्वरूप
जीवन को निरोगी एवं स्वस्थ बनायें उपवास (Fasting)
हिन्दू नृवंश के विश्वव्यापी विस्तार के संदर्भ में आवश्यक विचार
स्वास्थ्य समाचार
हिपेटाइटिस
अनुशासन : योग का प्रथम सोपान