आचार्यकुलम् की विश्वस्तरीय मेधाशक्ति का प्रमाण है- दिव्यांशु यश: स्वामी रामदेव जी महाराज

अब जहाँ-जहाँ दिव्यांशु जाएगा, आचार्यकुलम् का यश बढ़ता जाएगा : आचार्यश्री

आचार्यकुलम् की विश्वस्तरीय मेधाशक्ति का प्रमाण है- दिव्यांशु यश: स्वामी रामदेव जी महाराज

हरिद्वार, 17 मई। इस वर्ष भी आचार्यकुलम् का हाईस्कूल इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। प्रार्थना सभा में उपाध्यक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्री जी ने विशेष उल्लेख के साथ संस्थान को अवगत कराया कि उनके सुपुत्र दिव्यांशु यश जिन्होंने आचार्यकुलम् से वाणिज्य वर्ग में इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है, ने टेटर (TETR) कॉलेज ऑफ बिजनेस में शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ अपना प्रवेश सुनिश्चित कर आचार्यकुलम् को गौरव प्रदान किया है। कोर्स का नाम है बैचलर ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और यह बिजनेस और टेक्नोलॉजी दोनों विषयों का एक मिश्रण है। उल्लेखनीय है कि टेटर कॉलेज ऑफ बिजनेस पूरे विश्व में अपनी तरह का एकमात्र कॉलेज है जिसमें छात्र अपनी डिग्री प्राप्त करने के लिए बिजनेस सीखने के लिए 7 अलग-अलग देशों अमेरिका, इटली, सिंगापुर, घाना, ब्राजील, दुबई एवं भारत जाते हैं। इस कॉलेज का मोटो है- "learn by doing ", तो यहां छात्रों को सिर्फ कक्षा में बिठा कर पढ़ाने की जगह बच्चे हर साल अपना खुद का बिजनेस शुरू करते हैं और उससे सीखते हैं। इसके साथ-साथ TETR ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए हर देश की बेस्ट यूनिवर्सिटीज के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस कोर्स में पढ़ाई और बिजनेस के अलावा स्टूडेंट्स को adventure जैसे की एवेरेस्ट बेस कैंप पर भी ले जाया जाएगा। अपने आशीर्वचन में परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि दिव्यांशु यश आचार्यकुलम् की विश्वस्तरीय मेधाशक्ति का प्रमाण है। परम श्रद्धेय आचार्यश्री महाराज ने कहा कि दिव्यांशु एक मेधावी छात्र है। अब जहाँ-जहाँ दिव्यांशु जाएगा, आचार्यकुलम् का यश बढ़ता जाएगा।

IMG-20240516-WA0014

आचार्यकुलम् प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्रीबहन जीसहित प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल जी ने उक्त सुअवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों समेत सभी आचार्यों कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए। इस पावन अवसर पर स्वामी अर्जुनदेव जी, स्वामी असंगदेव जी, उपप्राचार्य श्री तापस कुमार बेरा जी सहित सभी आचार्यवृंद, कर्मचारीगण विद्यार्थी उपस्थित रहे।
 

Advertisment

Latest News

शाश्वत प्रज्ञा शाश्वत प्रज्ञा
जीवन का सत्य 1.  पराविद्या- मनुष्य जब ईश्वरीय सामथ्र्य अर्थात् प्रकृति या परमेश्वर प्रदत्त शक्तियों का पूरा उपयोग कर लेता...
2000  वर्ष के पूर्व के आयुर्वेद और वर्तमान समय के आयुर्वेद की कड़ी को जोडऩे का माध्यम है
जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में एक लाख पौधों का निशुल्क वितरण एवं वृक्षारोपण
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण
साक्ष्य आधारित लिवोग्रिट एक प्रभावी और सुरक्षित औषधि
प्रकृति की प्रयोगशाला में निर्मित कार्बनिक अंकुरित अमृतान्न आयु, आरोग्य जीवन को बनाता है महान
ज्ञान से रहित भावना को  ‘भक्ति’ नहीं कहते
स्वास्थ्य समाचार
मधुमेह लाइलाज नहीं है
पतंजलि विश्वविद्यालय में शल्य-तंत्र आधारित तीन दिवसीय ‘सुश्रुतकोन’ सम्मेलन का समापन