उत्तराखण्ड के विकास में पतंजलि योगपीठ का बड़ा योगदान : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखण्ड के विकास में पतंजलि योगपीठ का बड़ा योगदान : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

हरिद्वार, 19 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट का पतंजलि आगमन हुआ जहाँ पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी ने उनका पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड के चहुँमुखी विकास में पतंजलि योगपीठ का बड़ा योगदान है।  पतंजलि ने प्रदेशवासियों को न सिर्फ रोजगार के अवसर प्रदान किए अपितु उन्हें शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी सुलभ कराया। पतंजलि की सेवाओं का लाभ दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों की जनता को भी मिल रहा है, यही मुख्य कारण है जिसके चलते पहाड़ों से पलायन रूका है।
वार्ता में आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि पतंजलि शिक्षा, चिकित्सा, योग-आयुर्वेद अनुसंधान, गौ-अनुसंधान, जैविक कृषि, सूचना एवं तकनीकी आदि विविध सेवापरक गतिविधियों में संलग्न है जिससे वैश्विक स्तर पर मानवमात्र लाभान्वित हुआ है।
इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के अधिकारीगण तथा भाजपा संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisment

Latest News

शाश्वत प्रज्ञा शाश्वत प्रज्ञा
जीवन का सत्य 1.  पराविद्या- मनुष्य जब ईश्वरीय सामथ्र्य अर्थात् प्रकृति या परमेश्वर प्रदत्त शक्तियों का पूरा उपयोग कर लेता...
2000  वर्ष के पूर्व के आयुर्वेद और वर्तमान समय के आयुर्वेद की कड़ी को जोडऩे का माध्यम है
जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में एक लाख पौधों का निशुल्क वितरण एवं वृक्षारोपण
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण
साक्ष्य आधारित लिवोग्रिट एक प्रभावी और सुरक्षित औषधि
प्रकृति की प्रयोगशाला में निर्मित कार्बनिक अंकुरित अमृतान्न आयु, आरोग्य जीवन को बनाता है महान
ज्ञान से रहित भावना को  ‘भक्ति’ नहीं कहते
स्वास्थ्य समाचार
मधुमेह लाइलाज नहीं है
पतंजलि विश्वविद्यालय में शल्य-तंत्र आधारित तीन दिवसीय ‘सुश्रुतकोन’ सम्मेलन का समापन