पतंजलि कृषि में अनुसंधान कर जैविक कृषि को दे रही बढ़ावा : श्री अनिल विज
On
हरिद्वार, 21 नवम्बर। हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री अनिल विज जी का पतंजलि आगमन हुआ। जहाँ पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी ने उनका पुष्पगुच्छ व शाल भेट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्री विज जी ने पतंजलि के सेवा कार्यों एवं विभिन्न प्रकल्पों का भ्रमण किया। स्वास्थ्य मंत्री पतंजलि गौशाला में भारतीय नस्ल की गायों के लिए किए जा रहे अनुसंधान एवं नस्ल सुधार के कार्यों से अत्यंत प्रभावित होते हुए। उन्होंने कहा कि पतंजलि द्वारा भारतीय नस्ल की गायों के संवद्र्धन हेतु जो कार्य किया जा रहे हैं, वह अद्भुत है।
उन्होंने कहा कि अनेकों रोगों का कारण कृषि में केमिकल फ़र्टिलाइजऱ युक्त पदार्थों का प्रयोग है। उन्होंने कहा कि पतंजलि कृषि में अनुसंधान कर जैविक कृषि को बढ़ावा दे रही है। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि जिस प्रखरता के साथ माननीय अनिल विज जी भारतीय संस्कृति व परंपरा को जीते हैं वह अन्य राजनीतिज्ञों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण है।
आचार्य बालकृष्ण जी ने माननीय श्री विज को पतंजलि के विभिन्न प्रकल्पों का भ्रमण कराया और समय-समय पर श्री विज जी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेखक
Latest News
01 Sep 2024 17:59:05
जीवन का सत्य 1. पराविद्या- मनुष्य जब ईश्वरीय सामथ्र्य अर्थात् प्रकृति या परमेश्वर प्रदत्त शक्तियों का पूरा उपयोग कर लेता...