किसान दिवस पर ‘मृदा परीक्षण एवं पोषण’ को समर्पित रहा 600वां योगाहार उत्सव
On
हरिद्वार, 23 दिसम्बर। किसान दिवस के अवसर पर पतंजलि स्वैच्छिक योगाहार के 600 दिवस पूर्ण हुए। इस अवसर को ‘मृदा परीक्षण एवं पोषण’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर योगाहार के वरिष्ठ सदस्य एवं पोरी के मुख्य महाप्रबंधक श्री पवन कुमार जी ने कहा कि योग और आहार पर चर्चा और व्यावहारिक दृष्टि से अभी तक इस कार्यक्रम में विविध विषयों का संयोजन हुआ है। महाप्रबंधक श्री विवेक वेनीपुरी जी ने सभी का स्वागत किया।
डा. आर.के शुक्ला ने मृदा परीक्षण और उसके महत्व पर बात रखी। श्री अभिराज कम्बोज, कुमारी नीमा, डा. मनोहर राठी, श्री दीपक वशिष्ठ आदि ने मृदा गुणवत्ता पर अपने विचार रखे। योगाहार के नियमित सदस्य श्री मुन्नीलाल यादव जी ने योगाहार मंच पर खुली चर्चा को आगे बढ़ाया। श्रीमती रंजना किन्हीकर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम से किसान, वैज्ञानिक, स्वास्थ्यकर्मी, ब्यूरोक्रेट्स, नीति निर्माता, पदम श्री पुरस्कार प्राप्त व्यक्तित्व से लेकर विद्यार्थी और शिक्षक समर्पित भाव से जुड़े। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ ही नेपाल, अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर से भी योग शिक्षक एवं मुख्य अतिथियों ने भी प्रतिभाग किया।
लेखक
Latest News
01 Sep 2024 17:59:05
जीवन का सत्य 1. पराविद्या- मनुष्य जब ईश्वरीय सामथ्र्य अर्थात् प्रकृति या परमेश्वर प्रदत्त शक्तियों का पूरा उपयोग कर लेता...