न्यूट्रेला नेचुरल विटामिन-सी प्लस जिंक
On
डॉ. राम गुप्ता, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. शैलेश भदौरिया
पतंजलि फूड्स लि
विटामिन-सी जल में घुलनशील माइक्रोन्यूट्रीएन्ट है जो कोलेजेन एवं न्यूरोट्रांसमीटर/हार्मोन के निर्माण में सहयोग करता है। कोलेजेन एवं न्यूरोट्रांसमीटर/हार्मोन शरीर में मौजूद जन्मजात एवं अधिग्रहित दोनों प्रकार की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में सहयोग प्रदान करते हैं। विटामिन-सी त्वचा की एपिथिलियल लेयर को बाहरी तत्वों से सुरक्षा में सहयोग प्रदान करता है। इसके अलावा विटामिन-सी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है। एंटीऑक्सीडेंट जोकि शरीर में बनने वाले फ्री रेडिकल को खत्म करते हैं, ये फ्री रेडिकल शरीर में होने वाले कई रोगों के प्रमुख कारक होतें है (1-2)।
इसके साथ ही साथ जिंक जोकि एक आवयशक माइक्रोन्यूट्रीएन्ट है, इसका कार्य शरीर में एंजाइम की गतिविधियों को उत्प्रेरित करना है। इसके साथ ये प्रोटीन की संरचना एवं जीन एक्स्प्रेसन में अत्यंत महत्तवपूर्ण भूमिका निभाता है (2-3)। इन दोनों ही आवयशक पदार्थों का न्युट्रेला नेचुरल विटामिन-सी प्लस जिंक के सापेक्ष में वर्णन नीचे लिखित सारणी संख्या 01 में दिया गया है-
सारणी संख्या 01 : न्युट्रेला नेचुरल विटामिन-सी प्लस जिंक के प्रमुख अवयव, स्रोत इनकी कमी से होने वाले रोग एवं दैनिक आवश्यकता
क्र.सं. | प्रमुख अवयव | स्रोत | कमी से होने वाले रोग | दैनिक आवयशकता |
1 | रोज़ हिप | विटामिन - सी का उत्तम प्राकृतिक स्रोत | (विटामिन-सी)स्कर्वी(मसूड़ों से खून आना, मसूड़ों में सूजन होना, दांत गिरने लगना, थकान, कमजोरी, रैशेज) | 20-130 मी. ग्रा. प्रतिदिन (बच्चे/ वयस्क) |
2 | अमला | | | |
3 | जिंक | नेचुरल बॉयो अवेलेबल जिंक | वजन कम होना, कमजोरी महसूस होना, भूख कम लगना, मानसिक स्वास्थ्य पर असर होना, स्वाद और गंध का पता नहीं चलना, बार-बार दस्त होना और बालों का झड़ना, घाव का देरी से भरना। | 2.5-17 मी. ग्रा. प्रतिदिन (बच्चे/ वयस्क) |
विटामिन-सी का एक प्रमुख कार्य न्युट्रोफिल की किमोटैक्सिक को बढ़ा कर बाहरी हानिकारक कारकों का भक्षण करवाना है (1), इस प्रक्रिया का चित्रांकित विवरण चित्र संख्या 01 में दिया गया है। इसके अलावा विटामिन-सी सेप्सिस एक अत्यंत घातक बीमारी जोकि होस्ट के इम्यून रेस्पोंस की अनियमितता के कारण होती है के सुधार में भी अत्यंत आशाजनक प्रतिक्रिया दे सकता है, सेप्सिस के कारण प्रतिवर्ष सम्पूर्ण विश्व में 60 लाख लोगों की जान जाती है (4)।
चित्र संख्या 01: मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रक्रिया में विटामिन सी का योगदान
विषाणुओं के प्रभाव को कम करने में विटामिन-सी एवं जिंक का विस्तृत अध्यन किया गया है, एवं कोविड-19 व अन्य बिमारियों में ऐसा पाया गया है की विटामिन-सी एवं जिंक, साय्टोकिन स्टॉर्म (जिसमें शरीर का रोग प्रतिरक्षा तंत्र अप्रत्याशित परिणाम दिखाते हुए शरीर की कोशिका एवं बाह्य कारकों में अंतर नहीं कर पाता है) को नियंत्रित करने में प्रभावकारी सिद्ध हुआ है (2)। इसकी प्रक्रिया तंत्र का विस्तृत विवरण निचे की चित्र संख्या 02 में वर्णित है।
चित्र संख्या 02: विषाणुओं के अतिक्रमण में विटामिन सी एवं जिंक की रोग प्रतिरोधक क्षमता हेतु कार्य प्रणाली
उत्पाद के फायदे :
विटामिन-सी की शरीर में आवयश्कता को देखते हुए पतंजलि न्युट्रेला ने पूर्ण प्राकृतिक एवं शाकाहारी तरीके से न्युट्रेला विटामिन-सी कॉम्प्लेक्स नेचुरल को रोज हिप एक्सट्रैक्ट, अमला एक्सट्रैक्ट एवं जिंक के संतुलित एवं अद्भुत संयोजन से विकसित किया है, ये शरीर की विटामिन-सी एवं जिंक की दैनिक आवयश्कता को पूर्ण करके शरीर में उपस्थित फ्री रेडिकल को घटाकर मानवों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करता है।
प्रस्तावित दैनिक खुराक/ मात्रा :
2 टैबलेट प्रतिदिन पानी के साथ या चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें
Reference:
1. Carr, A.C. and Maggini, S., 2017. Vitamin C and immune function. Nutrients, 9(11), p.1211.
2. Djordjevic, B., Milenkovic, J., Stojanovic, D., Velickov, A., Djindjic, B. and Stoimenov, T.J., 2022. Vitamins, microelements and the immune system: current standpoint in the fight against coronavirus disease 2019. British Journal of Nutrition, pp.1-16.
3. Thomas, S., Patel, D., Bittel, B., Wolski, K., Wang, Q., Kumar, A., Il’Giovine, Z.J., Mehra, R., McWilliams, C., Nissen, S.E. and Desai, M.Y., 2021. Effect of high-dose zinc and ascorbic acid supplementation vs usual care on symptom length and reduction among ambulatory patients with SARS-CoV-2 infection: the COVID A to Z randomized clinical trial. JAMA network open, 4(2), pp.e210369-e210369.
4. Kashiouris, M.G., L’Heureux, M., Cable, C.A., Fisher, B.J., Leichtle, S.W. and Fowler, A.A., 2020. The emerging role of vitamin C as a treatment for sepsis. Nutrients, 12(2), p.292.
लेखक
Related Posts
Latest News
01 Oct 2024 17:59:47
ओ३म 1. सनातन की शक्ति - वेद धर्म, ऋषिधर्म, योग धर्म या यूं कहें कि सनातन धर्म के शाश्वत, वैज्ञानिक,...