नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की टीम से विविध विषयों पर चर्चा

नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की टीम से विविध विषयों पर चर्चा

25 जुलाई। पतंजलि योगपीठ में आज एन.एस.डी.सी., कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सीईओ श्री वेदमणि तिवारी जी, वाइस प्रेसिडेंट-एन.एस.डी.सी. श्रीमती श्रेष्ठा गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अधिकारियों का आगमन हुआ जहाँ पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के नेतृत्व में एन.एस.डी.सी. की टीम के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से लेकर विभिन्न विषयों के संदर्भ में गहन वार्ता हुई।
इस अवसर पर श्रद्धेय आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि विवि के माध्यम से युवाओं में कौशल विकास को लेकर कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। आचार्य जी के नेतृत्व में कौशल विकास क्षेत्र में पतंजलि को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाने से लेकर, यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से कौशल विकास कार्यक्रम तथा विश्वकर्मा समृद्धि कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में धरती का डॉक्टर, कृषि सखियों के ट्रेनिंग से लेकर उनके सर्टिफिकेशन तक कार्य का भी NSDC के साथ किए जाने का निर्णय हुआ। NSDC की टीम ने पहले सम्पूर्ण विभागीय गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण दिया। पतंजलि की टीम ने भी अभी तक कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।
कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय की संकायाध्यक्षा आदरणीय साध्वी डॉक्टर देवप्रिया जी, आई.टी. विभाग प्रमुख श्री कविंदर सिंह जी सहित पी.आर.आई. के वैज्ञानिकों की टीम उपस्थित रही।

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य........... परम पूज्य योग-ऋषि स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य...........
ओ३म 1. भारत का सामर्थ्य - रोगमुक्त इंसान एवं रोगमुक्त जहान् और न केवल रोगमुक्त, नशा, हिंसा, घृणा, विध्वंस, युद्ध...
पतंजलि ने आयुर्वेद को सर्वांगीण, सर्वविध रूप में, सर्वव्यापी व विश्वव्यापी बनाया
नेपाल में भूकंप पीडि़तों के लिए पतंजलि बना सहारा
पतंजलि विश्वविद्यालय में 'समग्र स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक चिकित्सा’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
शास्त्रों के अनुसार राजधर्म का स्वरूप
जीवन को निरोगी एवं स्वस्थ बनायें उपवास (Fasting)
हिन्दू नृवंश के विश्वव्यापी विस्तार के संदर्भ में आवश्यक विचार
स्वास्थ्य समाचार
हिपेटाइटिस
अनुशासन : योग का प्रथम सोपान