पतंजलि विश्वविद्यालय में 'विश्व अल्जाइमर दिवस' एवं 'विश्व शान्ति दिवस' का आयोजन
On
21 सितम्बर। पतंजलि वि.वि. के मनोविज्ञान विभाग द्वारा 'विश्व अल्जाइमर दिवस' एवं 'विश्व शान्ति दिवस' के अवसर पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल वि.वि. जौनपुर के पूर्व कुलपति प्रो. राजा राम जी यादव ने पतंजलि द्वारा विश्व शान्ति हेतु किये गये प्रयासों की सराहना की। सेमिनार में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में प्रो. मनीष अस्थाना, वरिष्ठ आचार्य आई.आई.टी. रूड़की ने अल्जाइमर के वर्तमान आंकड़े, प्रभाव एवं इसके मुख्य लक्षण व सम्भावित कारणों की विशद् चर्चा की।
भारत स्वाभिमान के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव ने विभिन्न आर्ष ग्रन्थों का सन्दर्भ देते हुए योग मनोविज्ञान को समझाया।