26 सितम्बर। पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल- सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के तत्वाधान में ग्राम-ढ़ांढेकी, लक्सर, हरिद्वार में चिकित्सा शिविर आयोजित कर ग्रामवासियों हेतु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। साथ ही शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच व औषधि वितरण किया गया।
इस अवसर पर पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनिल यादव ने बताया कि शिविर के माध्यम से प्राइमरी स्कूल के लगभग 70 बच्चों ने नि:शुल्क चिकित्सा जाँच का लाभ उठाया, ग्राम ढ़ांढेकी की लगभग 146 महिलाओं ने स्त्री रोग विशेषज्ञों से नि:शुल्क परामर्श लिया। साथ ही अन्य रोगों से ग्रस्त लगभग 168 महिला-पुरुषों ने गठिया, उदर रोग, श्वास रोग आदि में काय चिकित्सकों से परामर्श लिया।
शिविर संचालक विभाग प्रमुख प्रो. प्रत्युष सिंह ने बच्चों को स्वास्थ्य सम्बंधी जागरूकता एवं जानकारी प्रदान की। शिविर में डॉ. मनोज भाटी, डॉ. धीरज, डॉ. दिशा उप्रेती, डॉ. सलोनी गर्ग, डॉ. विवेक, डॉ. स्नेहा सिमलटी, डॉ. अंकुर, डॉ. मधुसुदन, फॉर्मासिस्ट विपिन भट्ट, चेतन आनंद, रजनीश चौधरी आदि ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी किया गया।