पतंजलि वि.वि. में ‘राष्ट्रीय हिन्दी दिवस’पर कार्यक्रम का आयोजन

पतंजलि वि.वि. में ‘राष्ट्रीय हिन्दी दिवस’पर कार्यक्रम का आयोजन

14 सितम्बर। राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में पतंजलि विश्वविद्यालय में संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और शोध संकायाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पटैरिया ने कहा कि हिन्दी भाषा में बोलकर, कार्य कर हमें गर्व होता है।
इस उपलक्ष्य में विवि के प्रमुख परामर्शदाता डॉ. के.एन.एस. यादव ने कहा कि माँ भारती की सच्ची सेवा हेतु हिन्दी भाषा का प्रचार-प्रसार आवश्यक है। विवि के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव ने कहा कि संस्कृति की रक्षा एवं सम्मान हेतु हिन्दी संस्कृत भाषा को विशेष सम्मान मिलना जरूरी है।
कार्यक्रम में हिन्दी साहित्य के महान क्रान्तिकारी, कालजयी कवियों को याद किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा स्वरचित एवं प्रमुख कवियों (रामधारी सिंह दिनकर, मैथिलीशरण गुप्त, अटल बिहारी वाजपेयी, हरिवंश राय बच्चन, डॉ. कुमार विश्वास एवं प्रफुल्ल चंद्र कुंवरबागी) की रचनाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया।
समारोह का सफल संचालन डॉ. निवेदिता एवं विवि के छात्र अचल, गार्गव हरीश द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वामी परमार्थदेव, प्रो. वी.के. कटियार, प्रो. ओम नारायण तिवारी, डॉ. तोरण सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार सहित विवि के आचार्यगण, कर्मयोगीगण, शोधार्थी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य........... परम पूज्य योग-ऋषि स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य...........
ओ३म 1. भारत का सामर्थ्य - रोगमुक्त इंसान एवं रोगमुक्त जहान् और न केवल रोगमुक्त, नशा, हिंसा, घृणा, विध्वंस, युद्ध...
पतंजलि ने आयुर्वेद को सर्वांगीण, सर्वविध रूप में, सर्वव्यापी व विश्वव्यापी बनाया
नेपाल में भूकंप पीडि़तों के लिए पतंजलि बना सहारा
पतंजलि विश्वविद्यालय में 'समग्र स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक चिकित्सा’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
शास्त्रों के अनुसार राजधर्म का स्वरूप
जीवन को निरोगी एवं स्वस्थ बनायें उपवास (Fasting)
हिन्दू नृवंश के विश्वव्यापी विस्तार के संदर्भ में आवश्यक विचार
स्वास्थ्य समाचार
हिपेटाइटिस
अनुशासन : योग का प्रथम सोपान